यज्ञ ( संस्कृत : यज्ञ , रोमनकृत : यज्ञ , शाब्दिक अर्थ ‘बलिदान, भक्ति, पूजा, अर्पण’) हिंदू धर्म में पवित्र अग्नि के सामने अक्सर मंत्रों के साथ किए जाने वाले किसी भी अनुष्ठान को संदर्भित करता है । यज्ञ एक वैदिक परंपरा रही है , जिसका वर्णन ब्राह्मण नामक वैदिक साहित्य की एक परत के साथ-साथ यजुर्वेद में भी किया गया है । यह परंपरा पवित्र अग्नि में आहुति देने और आहुतियां देने से लेकर पवित्र अग्नि ( अग्नि ) की उपस्थिति में प्रतीकात्मक आहुतियां देने तक विकसित हुई है।
वेद-पुराणों में ब्रज की 84 कोस की परिक्रमा का बहुत महत्व है, ब्रज भूमि भगवान श्रीकृष्ण एवं उनकी शक्ति राधा रानी की लीला भूमि है। इस परिक्रमा के बारे में वारह पुराण में बताया गया है कि पृथ्वी पर 66 अरब तीर्थ हैं और वे सभी चातुर्मास में ब्रज में आकर निवास करते हैं।
विवाह, जिसे शादी भी कहा जाता है, दो लोगों के बीच एक सामाजिक या धार्मिक मान्यता प्राप्त मिलन है जो उन लोगों के बीच, साथ ही उनके और किसी भी परिणामी जैविक या दत्तक बच्चों तथा समधियों के बीच अधिकारों और दायित्वों को स्थापित करता है।
गाय पालन के लिए प्रयुक्त घर गौशाला कहलाता है। हिन्दू धर्म में गाय को माता माना जाता है और उसकी हर तरह से सेवा एवं रक्षा करना पुण्य कर्म माना जाता है। भारत की पहली गोशाला रेवाड़ी में राजा राव युधिष्ठर सिंह यादव द्वारा स्थापित की गई अब भारत में बहुत गौशालाऐं हैं इन्हें संचालित करने के लिए सरकार भी धन देती है तथा गऊ प्रेमी भी दान करते हैं कुछ धनी व्यक्ति भी गौशाला चलाते हैं।
Learn To Be Sustainably Happy!
Join the Happiness Program. Experience a calm mind, reduced anxiety, increased energy levels and sustainable happiness everyday!